इस साल सुपर कमांडो ध्रुव की City Without A Hero को प्रकाशित हुए 10 साल पूरे हो गए। इस सीरिज की पहली कॉमिक कोड नेम कॉमेट 2013 मे आई थी। इस सीरिज की 3 कॉमिक्से 2013 मे आई थी। और सीरिज की आखिरी कॉमिक लास्ट स्टैंड 2014 मे आई थी। लेकिन क्या आपको पता है कि इसका पहला एड जो फेसबुक पर आया था वो एक अप्रैल फूल था?
![]() |
CWAH Sneak Preview |
अब इस सीरिज के बारे मे भी कुछ बाते कर लीजिए। इस सीरिज की परिकल्पना क्षितिज पाढे जी कर थी और लेखक थे मंदार गंगेले। ये भी पहले 2 पार्ट की सीरिज थी लेकिन फिर 4 पार्ट की बन गई। इस सीरिज से पहले ध्रुव की बिना अनुपम सिंहा की कुछ सिंगल और 2 पार्ट वाली कॉमिक्से/सीरिज भी आई थी। लेकिन वो पाठकों को कुछ ज्यादा पसंद नही आई। लेकिन ये सीरिज ध्रुव के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध हुई। और इसे ध्रुव की सबसे बेहतरीन कॉमिक्सों/सीरिज मे गिना जाता है। Click here for this image post.
इसके पेपर बेक और CE (Hard bound) दोनो आए थे। आखिरी के दो भागो, Maximum Security और Last Stand के CE मे कुछ एक्सट्रा पेजस् भी थे। मेरे पास सिर्फ Maximum Security का CE है जिसके extra pages मे दूसरे सुपरहीरोज को दिखाया गया है। Last Stand के CE के एक्सट्रा पेजस मे एक नया किरदार नियो को दिखाया गया था और ये कहा गया था कि ध्रुव के आने वाला कॉमिक्सों मे ये किरदार नजर आएगा लेकिन 10 साल बाद भी इसकी कोई खबर नही है।
Click here for this image post.
No comments:
Post a Comment