Google Old Hindi Comics - Blog | Indian Comic Book | Raj Comics: May 2020

Friday 8 May 2020

Great Hindi Comics Series Other Than Raj Comics

नमस्कार दोस्तो। पिछली पोस्ट को आप लोगो का भरपूर सहयोग मिला। इस महीने मे अब तक मैं 3 पोस्ट लिख चुका हूं। पिछले दो पोस्ट, Fighter Toads और नागाधीश पर भी कृप्या अपने विचार रखे। पिछली पोस्ट मे राज कामिक्स की ऐसी सीरिज और कहानियों के बारे मे बताया था जो कि कभी भी पूरी ना हो सकी। सीरिज पर लिखते हुए ही मैंने सोचा कि इसी विषय पर और लिखा जाए। और कुछ खास कामिक सीरिज की बारे मे बात की जाए। खास से मतलब वो कामिक सीरिज जो राज कामिक्स ने नही, बल्कि दूसरे कामिक प्रकाशकों ने छापी। तो चलिए शुरू करते है राज कामिक्स के अलावा दूसरे कामिक प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित की गई कुछ खास कामिक सीरिज के बारे मे।

Wednesday 6 May 2020

Raj Comics Unfinished & Abandoned Series/Stories

ब्लाग के सभी पाठको को नमस्कार। आज आप लोगो के साथ एक और रोचक जानकारी बांटता हूं। जैसा कि आप सभी जानते है कि राज कामिक्स मे कामिक सीरिज की जब बात करी जाती है तो उसमे ऐसी बहुत सारी सीरिज के नाम आते है जो कि राज कामिक्स मे एक अलग ही मुकाम रखती है। जैसे कि साल 2007-2009 मे आई "नागायण" सीरिज। साल 1997-1998 मे आई "महारावण" सीरिज। सुपर कमांडो ध्रुव की "बालचरित" (2015-2018) सीरिज। और ऐसी काफी सारी छोटी-बडी सीरिज। ये सभी सीरिज काफी रोमांचक थी और इनकी कहानियों पर राज कामिक्स ने काफी मेहनत करी थी। ज्यातदातर सीरिज अच्छे तरीके से पूरी हुई और उनका समापन भी सही रहा।

Saturday 2 May 2020

Fighter Toads: The Downgrade Saga

पिछली पोस्ट मे नागाधीश की रिलीज के बारे मे कुछ रोचक बाते बताई थी। इस पोस्ट मे फाइटर टोड्स के बारे मे एक बहुत ही दिलचस्प बात बताता हूं। जो उसे राज कामिक्स के सभी सुपरहीरो से एकदम अनूठा बनाती है। लेकिन फाइटर टोड्स की कामिक्सो की ये खासियत उनके लिए कोई सम्मान की बात नही है। बल्कि ये कहना ज्यादा सही रहेगा कि कोई भी सुपरहीरो या किसी भी सुपरहीरो के फैन्स उसकी कामिक्सों के साथ ऐसा होना पसंद नही करेंगे।

Friday 1 May 2020

Mysterious Case of Nagraj's Nagadheesh 2005-2006

Old Nagraj Comics, Raj Comics
2005
नमस्कार दोस्तों। लाक डाउन के दौरान बहुत से कामिक प्रेमी कामिक्सों का लुत्फ उठा रहे है। मैंने भी इस दौरान कई सारी कामिक्से पढी। ये वो कामिक्से थी जिन्हें पढना बाकी रह गया था। इनमे से कुछ कामिक्से 2005-2006 की थी। मेरी कामिक पढने की एक आदत है। मैं कामिक के मुख्य कवर से लेकर आखिरी कवर तक पूरा पढता हूं। संख्या, लेखक, चित्र, संपादक, आदि से लेकर ग्रीन पेज, लैटर कालम, प्रतियोगिता, विज्ञापन तक। जब मैं ये 2005 मे प्रकाशित हुई कामिक्से पढ रहा था तब मैंने देखा कि इन कामिक्सों मे "नागाधीश" की प्रकाशन तिथि 5 जून 2005 लिखी गई है। और ये कामिक "गायबचंद" (डोगा) वाले सैट मे आनी थी। लेकिन जब वो सैट आया तो ये कामिक उस सैट मे नही थी। बाद मे नागाधीश साल 2006 मे रिलीज हुई।