नमस्कार दोस्तो। पिछली पोस्ट को आप लोगो का भरपूर सहयोग मिला। इस महीने मे अब तक मैं 3 पोस्ट लिख चुका हूं। पिछले दो पोस्ट, Fighter Toads और नागाधीश पर भी कृप्या अपने विचार रखे। पिछली पोस्ट मे राज कामिक्स की ऐसी सीरिज और कहानियों के बारे मे बताया था जो कि कभी भी पूरी ना हो सकी। सीरिज पर लिखते हुए ही मैंने सोचा कि इसी विषय पर और लिखा जाए। और कुछ खास कामिक सीरिज की बारे मे बात की जाए। खास से मतलब वो कामिक सीरिज जो राज कामिक्स ने नही, बल्कि दूसरे कामिक प्रकाशकों ने छापी। तो चलिए शुरू करते है राज कामिक्स के अलावा दूसरे कामिक प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित की गई कुछ खास कामिक सीरिज के बारे मे।
1. ड्रैक्यूला सीरिज (मनोज कामिक्स):
Manoj Comics Dracula Series |
मनोज कामिक्स मे प्रकाशित "ड्रैक्यूला सीरिज" हिंदी कामिक्स पाठको के बीच मे काफी प्रसिद्ध है। ये सीरिज 1992-1993 मे आई थी। इस सीरिज मे कुल 7 कामिक्से आई थी। इस सीरिज की 4 कामिक्सों मे "राम-रहीम" मुख्य किरदार थे। ये कामिक्से थी "भूतमहल", "ड्रैक्यूला बालक", "ड्रैक्यूला की वापिसी" और "ड्रैक्यूला दिल्ली मे"। इसके बाद "फिर आया ड्रैक्यूला" मे डाक्टर भूतनाथ ने ड्रैक्यूला को चुनौती दी। इसके बाद आई "ड्रैक्यूला का प्रेतजाल" एक मल्टीस्टार कामिक थी। इसमे राम-रहीम और भूतनाथ के अलावा तूफान, इंद्र, क्रुकबांड और हवलदार बहादुर भी थे। साथ ही पाश्चात काल से आकर त्रिकालदेव ने भी ड्रैक्यूला को हराने मे इन सुपरहीरो का सहयोग किया था। मनोज कामिक्स की ये सीरिज इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि शायद यही एक मात्र ऐसी सीरिज है जिसमे कोई मल्टीस्टार कामिक भी है। इसके अलावा मनोज कामिक्स मे कोई और भी मल्टीस्टार कामिक है तो कृप्या कमेंट कर के बताईए। इस सीरिज की आखिरी कामिक थी "ड्रैक्यूला आया मौत लाया"। इसके बारे मे मुझे फेसबुक पर एक कामिक फैन ने बताया। इसलिए मेरे पास इसकी ज्यादा जानकारी नही है।
विशेष: ड्रैक्यूला सीरिज मे सुपरमैन, बैटमेन और स्पाइडरमैन भी छोटी सी भूमिका मे है। ठीक वैसे ही जैसे राज कामिक्स मे नागराज और जादूगर शाकूरा मे ये तीनों आए थे।
2. चाचा चौधरी और राका सीरिज (डायमंड कामिक्स):
Ad of Chach Chaudhary Aur Raka |
"चाचा चौधरी और राका" की दुश्मनी के बारे मे तो सभी कामिक पाठक भली-भांति परिचित होंगे। राका डायमंड कामिक्स का एक ऐसा विलेन था जिसने अनगिनत बार "चाचा चौधरी और साबू" को खूब परेशान किया। राका सीरिज मे कुल कितनी कामिक्से आई, इसके बारे मे मुझे स्पष्ट जानकारी नही है। मेरे पास इस सीरिज की 10 कामिक्से है। किसी के पास इसके बारे मे और जानकारी है तो कृप्या कमेंट मे बताए। वैसे आप लोगो को राका सीरिज के बारे मे एक खास बात बताता हूं। चाचा चौधरी और राका डायमंड कामिक्स की "100वी" कामिक थी। और फिर इसके बाद हर 100वी कामिक चाचा चौधरी और राका सीरिज की आने लगी। ऐसा काफी समय तक चलता रहा। अगर आपके पास राका सीरिज की कामिक्से है तो आप खुद उनकी संख्या देख सकते है। उनकी संख्या ऐसी होगी। 100, 200, 300, 400 और इसी तरह हर 100वी कामिक राका सीरिज की होगी।
3. मर गया जम्बू सीरिज (तुलसी कामिक्स):
Mar Gaya Jambu |
4. महाभारत (अमर चित्रकथा):
Ad of Mahabharta Series |
अमर चित्रकथा मे प्रकाशित "महाभारत" हिंदी कामिक्स इतिहास मे प्रकाशित सबसे लंबी सीरिज है। इसकी कुल 42 कामिक्से, हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषाओं मे आई थी। लेकिन आप लोगो को ये जानकार हैरानी होगी कि शुरूआत मे इसकी "60 कामिक्सों" की प्लानिंग की गई थी। और आप लोगो को इस सीरिज से जुडी एक और बात बताता हूं। महाभारत मे आई सभी 42 कामिक्सों मे एक ही चित्रकार का काम है। और वो है जाने माने कामिक आर्टिस्ट "दिलीप कदम जी"। और एक ही चित्रकार द्वारा बनाई गई सबसे लंबी कामिक सीरिज का ये एक रिकार्ड है। राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय दोनो स्तर पर। ये सीरिज विरले लोगो के पास ही पूरी उपलब्ध है। चाहे वो हिंदी हो या इंग्लिश। मेरे पास इस सीरिज कुछ एक इंग्लिश कामिक्से ही उपलब्ध है।
इन सीरिजो के अलावा, राज कामिक्स को छोडकर दूसरे कामिक्स प्रकाशकों ने और भी 2-3 कामिक्सों की काफी सीरिजे निकाली है। जैसे मनोज कामिक्स ने मकडी रानी, कर्नल कर्ण, इंस्पेक्टर मनोज, और दूसरे सुपरहीरोज की 2-3 कामिक्सों की सीरिजे निकाली। साथ ही हवलदार बहादुर की भी 2 कामिक्सो की सीरिज है। तुलसी कामिक्स के सभी बडे सुपरहीरोज की 2-3 भागो की काफी सीरिज है। जैसे अंगारा की कमांडो अंगारा और बुलडाग सीरिज। जम्बू की स्प्रिंग मैन सीरिज। डायमंड कामिक्स मे भी शायद महाबली शाका की सीरिज है। अगर किसी को इसके बारे मे जानकारी है तो वो कमेंट मे बताए। कोई और सुझाव है तो वो भी बताइए। ब्लाग पर अगली पोस्ट तक को लिए विदा। जुनून।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteमर गया जम्बू का काफी इंतज़ार किया था मैंने। उस समय जम्बू मेरा सबसे पसंदीदा किरदार बन गया था, नागराज और ध्रुव से भी ज्यादा।
ReplyDeleteतुलसी कामिक मे मेरा फोवरिट अंगारा था। तुलसी मे सबसे ज्यादा कामिक मैंने अंगारा की ही पढी है। उसके बाद जम्बू मेरा फोवरिट है। जन्बू और शनिश्चर का अंडा देवता मुझे आज तक याद है।
DeleteMahabali Shaka aur Agni Manav series bhi mere favourite series me se hain. Nice article btw
ReplyDeleteThanks Bhai. महाबली शाका की मेरे पास कुछ एक ही कामिक्स है।
Delete2021 me hi ek bhi post nahi ?? Jabki comics ka zamana wapas aata sa lag raha hai
ReplyDeleteकामिक का जमाना? क्या हर महीने 4-6 नई कामिक्सों का सैट आ रहा है। मुझे तो ऐसा नही लगता।
DeleteMain aapse sahmat hu, par kya ye us 10 saal ke akal se behtar nahi hai ? Kam se kam log ecosystem banane ki koshish kar to rahe hain. Aapke aage articles jaldi hi milenge aisi meri aasha hai bhai saab
Deleteमित्र कौन सा 10 साल का अकाल। कामिकसे तो आ ही रही है। और ईकोसिस्टम तो हर 3-4 साल मे बनता रहता है। हर 3-4 साल मे कुछ पुराने फैन राज कामिक्स के साथ जुडते रहते है। और उन्हें लगता है कि वे सब मिलकर राज कामिक्स का उद्धार कर देंगे। मैं खुद राज कामिक्से से आर्कुट, फारम और फेसबुक के माध्यम से 2008 से जुडा हुआ हूं। इसके बारे मे मुझ से बेहतर और कौन समझेगा।
DeleteSanjay ji can you share PDfs of Fauldi Singh in in HD
DeleteI don't have pdfs
DeleteBhannaat.com par bhi comics free available hai pdf form me
ReplyDelete