![]() |
Raj Jhalkiyaan 2016 |
Wednesday, 8 March 2023
Sheelbhang: From 2015 to 2023
कुछ दिनो पहले राज कामिक्स बाय मनोज गुप्ता ने अपने अगामी कामिक्सो की सूची मे शीलभंग का भी उल्लेख किया है. ये कामिक सर्पसत्र सीरिज के बाद विश्वरक्षक नागराज की अगली कामिक होगी. और इसके 3 भाग होगे. लेकिन शीलभंग कामिक के बारे मे सबसे पहले हमे नागराज जन्मोतस्व 2015 मे पता चला था जब राज झलकिया 2016 मे इसके कुछ पेजस देखने को मिले थे.
राज झलकिया 2016 एक प्रीविय्यू कापी थी जो नागराज जन्मोतस्व 2015 मे आए हुए फैंस को उपहार स्वरूप मिली थी. इसे शायद 2016 मे रिलीज करने की तैयारी थी. लेकिन ऐसा हो नही पाया. फिर शायद 2018 मे इसके बारे मे नई जानकारी मिली कि इसे नितीन मिश्रा जी लिख रहे है और अनुपम सिन्हा जी चित्रांकन करेंगे. इसका एक पेज भी राज कामिक्स आफिसीयल ग्रुप्स पर शेयर किया गया था. लेकिन उसके अगले 2 साल तक इसके बारे मे कोई खबर नही आई. अब ये कामिक अपनी घोषणा के 8 साल बाद रिलीज होगी. राज झलकिया 2016 मे इसके जो पेजस थे वो आप यहाँ देख सकते है. अब जब ये राज कामिक्स बाय मनोज गुप्ता की तरफ से आ रही है तो देखना ये होगा कि कहानी नई है या वही पुरानी है जिसे नितिन मिश्रा जी लिख रहे थे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment