इस साल सुपर कमांडो ध्रुव की City Without A Hero को प्रकाशित हुए 10 साल पूरे हो गए। इस सीरिज की पहली कॉमिक कोड नेम कॉमेट 2013 मे आई थी। इस सीरिज की 3 कॉमिक्से 2013 मे आई थी। और सीरिज की आखिरी कॉमिक लास्ट स्टैंड 2014 मे आई थी। लेकिन क्या आपको पता है कि इसका पहला एड जो फेसबुक पर आया था वो एक अप्रैल फूल था?
Saturday, 27 May 2023
Tuesday, 9 May 2023
20 Years of Raj Comics Dracula Series
कुछ दिनों पहले RCSG ने एक पोस्ट किया था कि वो ड्रेकुला सीरिज के कलेक्टर एडिशन पर काम कर रहे है और शीघ्र ही इसे प्रकाशित करेंगे। RCSG का ये एक सराहनीय प्रयास है क्योंकि इस साल ड्रेकुला सीरिज को रिलीज हुए 20 वर्ष पूरे हो गए है। आज से बीस साल पहले 2003 मे ड्रेकुला सीरिज प्रकाशित हुई थी। इस सीरिज से जुडी कुछ खास बाते मे इस ब्लॉग पोस्ट मे शेयर करूंगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)