Google Old Hindi Comics - Blog | Indian Comic Book | Raj Comics

Friday, 29 December 2023

Daryaganj Sunday Book Market 2008-2013

ये बात अब से 15 साल पुरानी है। वर्ष 2008 के अंत मे 2 नौजवानों ने कॉमिक कलेक्ट करना शुरू किया। नागराज जन्मोत्सव 2008 के 1 महीने बाद से। दोनों के अलग-अलग उद्देश्य थे। मेरा मकसद था ढेर सारी कॉमिक्से अपने आसपास रखना। ये मेरा बचपन का सपना था। पूरा बचपन किराए पर कॉमिक्से पढी थी। कभी कभार ही कोई कॉमिक खरीद पाता था। और जब कभी मैं किसी के पास खूब सारी कॉमिक्से देखता थो तो ये विचार मन मे आता था कि ये कितना किस्मत वाला है। अब अपनी भी किस्मत बदलने का समय आ गया था।

Monday, 23 October 2023

5 Years of Balcharit Series

इस साल अक्टूबर-नवंबर मे बालचरित सीरिज को पूरा हुए 5 साल पूरे हो जाएंगे। ये ध्रुव और राज कॉमिक्स की आखिरी पूरी सीरिज है (बंटवारे से पहले) इस सीरिज की आखिरी कॉमिक एंड गेम पेपरबेक, हार्ड बाउंड और संपूर्ण बालचरित Collector edition मे आई थी। साथ ही ये कॉमिक Raj Comics Mobile App पर भी आई थी। इन सभी वेरिएंटस् के खूब ऑर्डर बुक हुए थे।

Saturday, 27 May 2023

City Without A Hero - April Fool

 इस साल सुपर कमांडो ध्रुव की City Without A Hero को प्रकाशित हुए 10 साल पूरे हो गए। इस सीरिज की पहली कॉमिक कोड नेम कॉमेट 2013 मे आई थी। इस सीरिज की 3 कॉमिक्से 2013 मे आई थी। और सीरिज की आखिरी कॉमिक लास्ट स्टैंड 2014 मे आई थी। लेकिन क्या आपको पता है कि इसका पहला एड जो फेसबुक पर आया था वो एक अप्रैल फूल था? 

Tuesday, 9 May 2023

20 Years of Raj Comics Dracula Series

कुछ दिनों पहले RCSG ने एक पोस्ट किया था कि वो ड्रेकुला सीरिज के कलेक्टर एडिशन पर काम कर रहे है और शीघ्र ही इसे प्रकाशित करेंगे। RCSG का ये एक सराहनीय प्रयास है क्योंकि इस साल ड्रेकुला सीरिज को रिलीज हुए 20 वर्ष पूरे हो गए है। आज से बीस साल पहले 2003 मे ड्रेकुला सीरिज प्रकाशित हुई थी। इस सीरिज से जुडी कुछ खास बाते मे इस ब्लॉग पोस्ट मे शेयर करूंगा।

Wednesday, 8 March 2023

Sheelbhang: From 2015 to 2023

कुछ दिनो पहले राज कामिक्स बाय मनोज गुप्ता ने अपने अगामी कामिक्सो की सूची मे शीलभंग का भी उल्लेख किया है. ये कामिक सर्पसत्र सीरिज के बाद विश्वरक्षक नागराज की अगली कामिक होगी. और इसके 3 भाग होगे. लेकिन शीलभंग कामिक के बारे मे सबसे पहले हमे नागराज जन्मोतस्व 2015 मे पता चला था जब राज झलकिया 2016 मे इसके कुछ पेजस देखने को मिले थे. 

Wednesday, 5 October 2022

10 Years of Nagraj Janamotsav 2012

 6 अक्टूबर 2012 को नागराज जन्मोत्सव और कल्पना लोक अर्वाड सम्पन्न हुए। पहली बार अक्टूबर 2008 मे नागराज का जन्मदिन मनाया गया था। ये 5वा जन्मोत्सव था। 2010 मे पहली बार कल्पना लोक अर्वाडस बांटे गए थे। इस बार राज कामिक्स ने इसे काफी बडे स्तर पर आयोजित किया जो कि अपेक्षा के विपरीत था। इस event के लिए sponsers भी थे। maruti suzuki, animation express and 2 more. इसलिए सभी लोगो मे इस बार काफी जोश था। इस बार राज कामिक्स ने परम्परा के विपरीत कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली हाट पीतम पुरा मे रखा। कुछ लोग इस से खुश हो गए कि चलो बुराडी से तो पास है ये। लेकिन जो लोग राज कामिक्स का आफिस देखना चाहते थे वो थोडा सा मायूस हो गए। वैसे सही मायनो मे मजा बुराडी मे ही आता है। 

Friday, 8 May 2020

Great Hindi Comics Series Other Than Raj Comics

नमस्कार दोस्तो। पिछली पोस्ट को आप लोगो का भरपूर सहयोग मिला। इस महीने मे अब तक मैं 3 पोस्ट लिख चुका हूं। पिछले दो पोस्ट, Fighter Toads और नागाधीश पर भी कृप्या अपने विचार रखे। पिछली पोस्ट मे राज कामिक्स की ऐसी सीरिज और कहानियों के बारे मे बताया था जो कि कभी भी पूरी ना हो सकी। सीरिज पर लिखते हुए ही मैंने सोचा कि इसी विषय पर और लिखा जाए। और कुछ खास कामिक सीरिज की बारे मे बात की जाए। खास से मतलब वो कामिक सीरिज जो राज कामिक्स ने नही, बल्कि दूसरे कामिक प्रकाशकों ने छापी। तो चलिए शुरू करते है राज कामिक्स के अलावा दूसरे कामिक प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित की गई कुछ खास कामिक सीरिज के बारे मे।