Pages

Friday, 29 December 2023

Daryaganj Sunday Book Market 2008-2013

ये बात अब से 15 साल पुरानी है। वर्ष 2008 के अंत मे 2 नौजवानों ने कॉमिक कलेक्ट करना शुरू किया। नागराज जन्मोत्सव 2008 के 1 महीने बाद से। दोनों के अलग-अलग उद्देश्य थे। मेरा मकसद था ढेर सारी कॉमिक्से अपने आसपास रखना। ये मेरा बचपन का सपना था। पूरा बचपन किराए पर कॉमिक्से पढी थी। कभी कभार ही कोई कॉमिक खरीद पाता था। और जब कभी मैं किसी के पास खूब सारी कॉमिक्से देखता थो तो ये विचार मन मे आता था कि ये कितना किस्मत वाला है। अब अपनी भी किस्मत बदलने का समय आ गया था।