Pages

Monday, 23 October 2023

5 Years of Balcharit Series

इस साल अक्टूबर-नवंबर मे बालचरित सीरिज को पूरा हुए 5 साल पूरे हो जाएंगे। ये ध्रुव और राज कॉमिक्स की आखिरी पूरी सीरिज है (बंटवारे से पहले) इस सीरिज की आखिरी कॉमिक एंड गेम पेपरबेक, हार्ड बाउंड और संपूर्ण बालचरित Collector edition मे आई थी। साथ ही ये कॉमिक Raj Comics Mobile App पर भी आई थी। इन सभी वेरिएंटस् के खूब ऑर्डर बुक हुए थे।