इस साल सुपर कमांडो ध्रुव की City Without A Hero को प्रकाशित हुए 10 साल पूरे हो गए। इस सीरिज की पहली कॉमिक कोड नेम कॉमेट 2013 मे आई थी। इस सीरिज की 3 कॉमिक्से 2013 मे आई थी। और सीरिज की आखिरी कॉमिक लास्ट स्टैंड 2014 मे आई थी। लेकिन क्या आपको पता है कि इसका पहला एड जो फेसबुक पर आया था वो एक अप्रैल फूल था?