Pages

Wednesday, 8 March 2023

Sheelbhang: From 2015 to 2023

कुछ दिनो पहले राज कामिक्स बाय मनोज गुप्ता ने अपने अगामी कामिक्सो की सूची मे शीलभंग का भी उल्लेख किया है. ये कामिक सर्पसत्र सीरिज के बाद विश्वरक्षक नागराज की अगली कामिक होगी. और इसके 3 भाग होगे. लेकिन शीलभंग कामिक के बारे मे सबसे पहले हमे नागराज जन्मोतस्व 2015 मे पता चला था जब राज झलकिया 2016 मे इसके कुछ पेजस देखने को मिले थे.